Bihar 12th 2020 Scrutiny Form – बिहार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2020 स्क्रूटिनी फॉर्म ऑनलाइन

By | May 6, 2020

Bihar Inter 2020 Scrutiny Form Apply online at Biharboardonline.bihar.gov.in- बिहार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा २०२० परिणाम 24 अप्रैल 2020 को घोषित किया जा चुका है | बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आंनद किशोर जी ने आज ट्वीट कर एक महत्वपूर्ण जानकारी बताई | जो छात्र बिहार इंटर रिजल्ट 2020 से संतुष्ट नहीं है उनके लिए बिहार बोर्ड ने स्क्रूटिनी के फॉर्म जारी कर दिए है |

Lastest Update – The official Twitter account of BSEB (Bihar Board) has twitted the class 12th 2020 scrutiny form filling date and process through an image. Our team has also guided about how to fill BSEB Inter Scrutiny 2020 form online at official website.

BSEB Inter Scrutiny 2020 Fees – Rs 70

Bihar Inter Scrutiny 2020 Form start Date – 8th May 2020

Last Date to Apply BSEB Scrutiny for 12th class – 25th May 2020

Bihar Board 12th 2020 Scrutiny Form Online

बिहार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2020 में सम्मिलित परीक्षार्थी यदि अपने किसी एक विषय या सभी विषयों में मिले अंक से संतुष्ट नहीं है तो सम्बन्धित विषय के स्क्रूटिनी हेतु बिहार बोर्ड समिति कि वेबसाइट (biharboardonline.bihar.gov.in) 08.05.2020 से 25.05.2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

बिहार 12 वीं कक्षा स्क्रुटनी हेतु आवेदन करते समय शुल्क – प्रति विषय 70/- रुपए है |

बिहार बोर्ड इंटर 2020 स्क्रूटिनी ऑनलाइन आवेदन करने की प्रकिया

बिहार बोर्ड समिति ने इंटर (कक्षा 12) के लिए स्क्रूटिनी फॉर्म, 8 मई 2020 से भरे जायेंगे | जो छात्र स्क्रूटिनी के लिए आवेदन करना चाहते वो ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया के चरण देख सकते है |

  • बिहार इंटरमीडिएट 2020 Scrutiny आवेदन करने के लिए वेबसाइट लिंक पर क्लिक करना है, जिसके बाद नया पेज खुलेगा | इस पेज पर विद्यार्थी द्वारा रोल कोड, रोल नंबर एवं रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित करते हुए रजिस्टर करना होगा |
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद विद्यार्थी का स्क्रूटिनी आवेदन संख्या प्रदर्शित होगा | इस application id नंबर को विद्यार्थी भविष्य में उपयोग के  लिए सुरक्षित रखेगे
  • स्क्रूटिनी आवेदन संख्या (Application id no.) एवं रजिस्ट्रेशन नंबर का प्रयोग करते हुए विद्यार्थी लॉगिन करेगें जिसके बाद एक पेज खुलेगा जिसमें विद्यार्थी के सभी विषय तथा उसके सामने चेक बॉक्स प्रदर्शित होगा |
  • अब विद्यार्थी को जिस विषय या विषयों में कराने के लिए स्क्रूटिनी आवेदन करना है तो वे उस विषय के सामने अंकित चेक बॉक्स के अंदर ✓ मार्क करेंगे |
  • इसके बाद विद्यार्थी को Fee payment के लिए पेज पर उपलब्ध Fee payment button को क्लिक करना होगा | निर्धारित शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकेगा |

Official website link – http://biharboardonline.bihar.gov.in

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *