Bihar Ration Card List 2020 | नए राशन कार्ड स्टेटस का स्टेटस चेक करें और अप्लाई करें

By | July 21, 2020

 

बिहार सरकार गरीब परिवार को कम मूल्य पर राशन पहुचाने के लिए राशन कार्ड जारी किया है |इसलिए बिहार में नया राशन कार्ड बनबाने के लिए बहुत बड़ी संख्या में लोगो ने रजिस्ट्रेशन कराया है ,जो की अब नए राशन कार्ड का वेट कर रहे है|उनलोगों को हम बता दे की ,इस आर्टिकल में दिए लिंक से Bihar Ration Card List और स्टेटस की आप चेक कर सकते है| ताकि आपको पता चल सके की आपका और आपके परिवार का नाम लिस्ट में है या नही

हालाँकि ,आपलोगों में आधिकांश लोग ने बिहार राशन कार्ड लिस्ट और स्टेटस को चेक कर लिया होगा|लेकिन जो लोग अभी तक चेक नही किये है , वे यहाँ दिए गये डायरेक्ट लिंक की मदद से राशन कार्ड लिस्ट चेक कर सकते है|हम आपको बता दे, की बिहार राशन कार्ड लिस्ट इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया गया है जिसका लिंक निचे दिया गया है|

बिहार राशन कार्ड लेटेस्ट अपडेट :- बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी ने कोरोना वायरस के कारन लॉक डाउन के कारन राज्य के सभी राशन कार्ड धारको को 1 हजार रुपये की धनराशि दी जाएगी और यह धनराशि लाभार्थियों के बैंक के खाते में सरकार द्वारा दी जाएगी |जैसे राशन कार्ड धारक लॉक डाउन में आपने जीवन यापन के लिए खाद वस्तुए खरीद खरीद सकते है |

बिहार राशन कार्ड न्यू लिस्ट 2020

बिहार राज्य के सभी गरीब अपना नया राशन कार्ड बनवा सकते है ,सभी परिवारों को राज्य सरकार द्वारा राशन कार्ड दिया जाता है बिहार राशन कार्ड सूची 2020 में जिन लोगो का नाम आया है उन लोग को सरकार द्वारा हर शहर और हर गाँव में सरकारी राशन की दुकानों में दिया जाने वाला राशन जैसे गेहू ,चावल ,किरोसिन आदि कम दम में राशन कार्ड के जरिये दी जाती है|

बिहार राशन कार्ड न्यू लिस्ट:- हर साल लाभार्थियों की आय के आधार पर जारी किया जाता है राशन कार्ड और पहचान पत्र के जैसे काम करता है इसलिए जो भी नए राशन कार्ड के लिए आवेदन पात्र दे चुके है |या आवेदन पत्र देना चाहते है वे निचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है और भी ज्यादा जानकारी के लिए आपलोग इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े |

आर्टिकल का नामबिहार राशन कार्ड लिस्ट
प्राधिकरणखाद्य और नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड, बिहार सरकार
विभागखाद्य और उपभोक्ता संरक्षण विभाग
वर्ष2020
ऑफिसियल वेबसाइटsfc.bihar.gov.in

बिहार राशन कार्ड के लाभ

  • राशन कार्ड पहचान पत्र के रूप में भी कार्य करता है|
  • राशन कार्ड के ज़रिये बिहार के लोग सस्ते दम पर पर खाद्य प्रदार्थ जैसे गेहू चावल,केरोसिन, चीनी ले सकते है|
  • वोटर आईडी बनवाने के लिए भी राशन कार्ड की कॉपी की ज़रूरत होती है|
  • ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में भी राशन कार्ड की जरुरत होती है|
  • जिन लोग को बिजली कनेक्शन लेना है वे राशन कार्ड के द्वारा ले सकते है|

बिहार राशन कार्ड के प्रकार

राशन कार्ड को तीन वर्गों में वर्गीकृत किया

1.ए पी एल राशन कार्ड – ए पी एल राशन कार्ड गरीब से ऊपर आने वाले परिवारों के लिए है बिहार का कोई भी व्यक्ति इस राशन कार्ड के लिए आवेदन पत्र दे सकता है |ए पी एल राशन कार्ड का रंग नारंगी होता है

2 .बी पी एल राशन कार्ड –बी पी एल राशन कार्ड गरीब रेखा से निचे आने वाले परिवारों के लिए जारी किया है गरीब लोगो से नीचे आने वाले परिवारों की वार्षिक आय 10000 रुपये से नीचे का होना चाहिए बी पी एल कार्ड का रंग लाल होता है |

3. ए ए वााई राशन कार्ड –ए ए वाई राशन कार्ड बहुत ज्यादा गरीब परिवारों के लिए जारी किया है |एवं जिनकी आर्थिक स्थिति ज्यादा कमजोर है |ए ए वाई राशन कार्ड का रंग पीला होता है|

बिहार एपीएल / बीपीएल राशन लिस्ट 2020

बिहार राशन कार्ड सूचि में राशन कार्ड धारको के जिले तथा गाँव के अनुशार नाम शामिल किये है |बिहार ए पी एल ,बी पी एल ,ए ए वाई राशन कार्ड सभी कोटि के लोगो के लिए जारी किया गया है बिहार के लोगो ने कुछ ही समय पहले ए पी एल ,बी पी एल ,ए ए वाई राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन दिया है , वह बिहार राशन कार्ड सूची 2020 में आपना तथा आपने परिवार का नाम जाँच कर सकते है |राज्य के लोगो का बिहार ए पी ए और बी पी एल राशन लिस्ट में नाम आने पर राशन कार्ड का लाभ उठा सकते है और कम दामो पर राशन और (खाद्य पदार्थ )ले सकते है

बिहार राशन कार्ड के ज़रूरी दस्तावेज़ (पात्रता )

  • लाभार्थी बिहार का स्थायी निवासी  होना चाहिए |
  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • आय प्रमाण पत्र
  • LPG कनेकशन का नंबर
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

बिहार राशन कार्ड के ज़रूरी दस्तावेज़ (पात्रता)

बिहार राज्य के वो लोग जो राशन कार्ड लिस्ट में आपना नाम देखना चाहते है ,वो लोग निचे दिए हुए लिंक और बतायेगे स्टेप्स को फॉलो कर सकते है :-

  • सबसे पहले खाद्य विभाग कि ऑफिसियल साईट पर जाये.
  • http://sfc.bihar.gov.in/
  • इसके होम पेज पर “राशन कार्ड डिटेल्स ” सेक्शन पर क्लिक करे.
  • लिंक पर क्लिक करते ही ,आपके सामने बहुत सारे जिलों नाम आ जायेगे, जिसमे आपको आपना जिला चुनना पड़ेगा .
  • फिर तहसील की सूचि आएगी उसमे से अपनी तहसील का नाम चुनना होगा.
  • इसके पश्चात् आपके सामने दुकानदारों के नाम चुनना होगा.
  • और फिर आपके सामने बिहार राशन कार्ड कि न्यू लिस्ट होगी.

बिहार राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें और राशन कार्ड नं चेक करें।

  • इसके ऑफिसियल साईट पर विजिट करे.
  • http://epds.bihar.gov.in/
  • इसके होम पेज आप सभी राशन कार्ड नंबर और लिस्ट चेक कर सकते है.
  • जिला क नाम चुने और फिर शो बटन पर click करे.
  • आप गाँव मे रहते है रूरल चुने और यदि शहर मे रहते है तो अर्बन चुने.
  • अपना गाँव का नाम चुने.
  • अपने परिवार के मुखिया चुने.
  • आपको अपना राशन कार्ड नंबर मिल जायेगा.

बिहार राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म अप्लाई करने के लिए निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करे :-

  • ऑफिसियल साईट के लिंक से इसके एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करे.
  • एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद, भर दें.
  • फॉर्म भरने के बाद, डाक्यूमेंट्स अपलोड कर दें.
  • फिर अपने नजदीकी ब्लाक मे जाकर फॉर्म जमा कर दें.
  • एप्लीकेशन फॉर्म एक्सेप्ट हो जाने के बाद, आपको नोतिफ़िकतिओन आ जायेगा.
  • और फिर कुछ दिन बाद हि आपको नया राशन कार्ड मिल जायेगा.

एप्लीकेशन फॉर्म यहाँ से भरे:- http://sfc.bihar.gov.in/login.htm

यहाँ हमआपको बिहार राशन कार्ड नये लिस्ट के बारे मे पुरी जानकारी देने की कोशिश की है| यदि आपको अभी भी राशन कार्ड लिस्ट और स्टेटस जाँच करने मे कोई भी परेशानी हो रही है, तो आप अपना सवाल निचे कमेंट बॉक्स मे कमेंट कर पूछ सकते है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *